अपराध : कलयुगी पिता ने अपनी दो छोटी बच्चियों को उतारा मौत के घाट, बेरहमी से घोटा गल्ला

डोईवाला से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है जहां बिहार के रहने वाले व्यक्ति जिसका नाम जितेंद्र बताया जा रहा है उसने अपनी दो मासूम बच्चियों की गला घोट कर हत्या कर दी है।

जितेंद्र डोईवाला के केशवपुरी क्षेत्र में रहता है। जितेंद्र ने अपनी जिन बच्चियों की हत्या की उनमें एक 3 साल की आंचल और दूसरी डेढ़ साल की अनीसा है। दोनों मासूम बच्चियों की हत्या करने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। पुलिस उसको पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि डोईवाला के केशवपुरी बस्ती से सूचना मिली कि किसी व्यक्ति द्वारा अपनी दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी गई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला की आरोपी जितेंद्र साहनी जो मूल निवास बिहार और हाल निवास केशवपुरी बस्ती का रहने वाला है उसने अपनी दो मासूम बच्चियों की हत्या कर दी है। 

आरोपी मौके से फरार हो गया है। उसकी खोजबीन की जा रही है। आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts