बड़ी खबर: केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग के लिए कल फिर खुलेगा IRCTC पोर्टल, पढ़िए पूरी जानकारी

अगर आप भी केदारनाथ यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि IRCTC का पोर्टल तीन जुलाई से खुलेगा, जिसमें आठ से 31 जुलाई की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की जाएगी। 

अभी केदारनाथ यात्रा के लिए आर्यन और हिमालय एविएशन कंपनी की सेवाएं संचालित हो रही है, मानसून सीजन के चलते कई अन्य कंपनियों जैसे (ट्रांस भारत, पवन हंस, ग्लोबल विक्ट्रा, ऐरो एविएशन कंपनी) ने संचालन बंद कर दिया है।

 30 जून तक हेलीकाॅप्टर से 61,967 यात्री केदारनाथ पहुंचे। हेली कंपनियों ने लगभग 10,956 शटल की है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से हेली सेवा की बुकिंग के लिए चरणबद्ध स्लॉट खोले गए। सात जुलाई तक हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग फुल है। आईआरसीटीसी ने तीन जुलाई से बुकिंग पोर्टल खोलने की जानकारी दी है, जिसमें आठ से 31 जुलाई तक की यात्रा के लिए बुकिंग की जाएगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts