हादसा दु:खद – गहरी खाई में गिरी कार, आर्मी जवान और उसकी मां की मौके पर मौत

आज सुबह एक कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं, जिसमें एक आर्मी जवान और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गईं। साथ ही गाड़ी में सवार दूसरा बड़ा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया वह भी आर्मी में कार्यरत है।

यह घटना काफी दुखद है।

दरअसल, दोनों भाई अपनी मां का इलाज करवा कर लौट रहे थे। बडेथ- बनचौरा रोड पर कार अनियंत्रित होकर 300-400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।

 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और गंभीर घायल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ भर्ती करवाया।

 हादसे में पवना देवी (48) पत्नी रूकम सिंह और विकास (22) की मौके पर ही मौत हो गई। विकास आर्मी में कार्यरत था। हादसे में दूसरा भाई भूपेन्द्र (25) गंभीर घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। भूपेंद्र भी आर्मी में कार्यरत है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts