जनपद हरिद्वार में कावड़ मेला 2023 को लेकर समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों व आंगनबाडी व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई से 17 जुलाई 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्व्याल ने आदेश जारी किया है।
हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद हरिद्वार में कांवड मेला 2023 की अवधि दिनांक 04 जुलाई से 15 जुलाई, 2023 तक संचालित है।
वर्तमान में जनपद में श्रावण कांवड मेला प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवडियों का आवागमन बढ़ने के तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवडियों के आवागमन हेतु मार्ग बन्द व डार्यवर्ट किया जाना है।
कांवड मेला के दौरान दिन-प्रतिदिन कांवडियों की बढ़ती भीड़ के कारण आवागमन मार्ग के बन्द व डार्यवर्ट होने तथा कांवड मेला की चरम अवधि एवं दिनांक 17 जुलाई, 2023 को सोमवती अमावस्या के दौरान जनपद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मध्येनजर विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों तथा आंगनबाडी व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 10 से 17 जुलाई 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। साथ ही सी०बी०एस०ई० से संचालित जिन विद्यालयों में कम्पार्टमेन्ट परीक्षा होनी है, उन्हें यथावत संचालित की जायेंगी।
समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे। अतः आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय ।