स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में भीमताल के जंगलों में एक बाघ का परिवार लम्बे समय से घरों के आसपास घूम रहा है। पिछले एक माह में पांच बार दिखे इस बाघ ने दो महिलाओं पर हमला भी किया है।
नैनीताल जिले में भीमताल से 9 किलोमीटर दूर नौकुचियाताल के शिलौटी पंत गांव में एक बाघ का परिवार लगातार आबादी के पास नजर आ रहा है। बाघ के दिखने से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है और घरों के पास आए बाघ का ग्रामीण वीडियो बना रहे हैं। इस क्षेत्र में बाघ अभी तक दो महिलाओं पर जानलेवा हमला कर चुका है। अभी 20 दिन पहले ही शाम के समय बाघ ने घर के आंगन में काम कर रही महिला पर हमला किया था, दूसरी घटना एक सप्ताह पहले हुई जिसमें बाघ के हमले में घायल महिला को हायर सेंटर भेजा गया। शिकायतों के बाद वन विभाग ने इस जगह पर पिंजरा लगा दिया है।
Uttarakhand News, Uttarakhand News Live, Dehradun News, Haridwar News, latest Uttarakhand News, Hindi News of Uttarakhand
रात के समय भी वन विभाग गस्त कर रहा है। कैमरा ट्रैप से बाघ की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। यहां बाघिन के साथ दो बच्चे भी दिखाई दिए थे। क्षेत्र के लोग जानवर के आतंक से डरे हुए हैं। आज बने इस वीडियो में बाघ घर के बेहद नजदीक दिख रहा है और उसके दिल दहलाने वाली दहाड़ की आवाज भी सुनाई दे रही है।