बागेश्वर उपचुनाव के मध्य नजर सियासी उठापटक का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी के बसंत कुमार बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस का चेहरा होंगे ।
सूत्रों से यह भी खबर भी सामने आ रही है कि विगत एक-दो दिनों में बसंत कुमार कांग्रेस की सदस्यता भी ले सकते हैं। सदस्यता लेने के साथ औपचारिक तौर पर बसंत कुमार का नाम फाइनल होने की बातें कहीं जा रही हैं।
बागेश्वर उपचुनाव में टिकट ना मिलता देख आत्म सम्मान की बात कहकर पार्टी से नाराज होकर कांग्रेस के रंजीत दास बगावत पर उतर आए ,आज उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया।
सूत्रों से यह खबर भी सामने आ रही है कि आम आदमी पार्टी बागेश्वर उपचुनाव में चेहरा ना उतारकर कांग्रेस को समर्थन दे सकती है।
2022 विधानसभा चुनाव में रंजीत दास अपने प्रतिद्वंदी दिवंगत निकटतम प्रतिद्वंदी चंदन रामदास से 12 हजार वोटों से चुनाव हारे थे।
पर्वतजन संवाददाता से हुई बातचीत में बसंत कुमार ने कहा कि एक-दो दिन में स्थितियां साफ हो जाएंगी कंफर्म क्या करें जब तक पार्टी ज्वाइन नहीं की। आम आदमी पार्टी बागेश्वर उपचुनाव में चुनाव नहीं लडवा रही है और हमें चुनाव लड़ना है।