उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र सितंबर में होने की संभावना जताई जा रही है। इस बार होने वाली कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया जा सकता है।
विधानसभा सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट भी ला सकती है। वित्त विभाग के स्तर पर अनुपूरक बजट की तैयारी चल रही है।
शासन ने 24 अगस्त को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है जिसमें विधानसभा सत्र को 6 सितंबर से 12 सितंबर के बीच कराए जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगा सकती है।
आपको याद होगा कि पिछली बार गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मार्च में बजट सत्र हुआ था। उसके बाद छह माह के भीतर दोबारा सत्र होना अनिवार्य रहता है।
विधानसभा में रखे जाने वाले प्रतिवेदन और अध्यादेश व विधेयकों के प्रस्तावों पर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।