Ad
Ad

दुखद: ट्रक की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत

नैनीताल में शनिवार की दोपहर सड़क हादसे में नैनीताल जनपद में बंदी रक्षक पद पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि, दोपहर 112 पर किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी। रामनगर हल्द्वानी मार्ग के समय बेलगढ़ के पास एक बाइक सवार को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है।

घायल बाइक सवार को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि, मृतक की शिनाख्त चंद्रशेखर सिंह निवासी ग्राम ऐराकोटे जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि, मृतक नैनीताल जनपद में बंदी रक्षक के पद पर तैनात था। खबर लिखी जाने तक पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है तथा घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts