हादसा: गहरी खाई में गिरी कार।एक की मौत, चार घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत, सलूड़ गांव में देर रात एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और अन्य चार घायल हो गए। 

कार के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने खाई से एक व्यक्ति का शव निकाला और अन्य चार को खाई से बाहर निकाला। 

दरअसल, सोमवार देर रात कोतवाली जोशीमठ द्वारा जोशीमठ से महज दो किलोमीटर की दूरी पर एक आल्टो कार वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर जोशीमठ से मुख्य आरक्षी मुकेश ऐठानी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां एक ऑल्टो कार  अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। कार में पांच लोग सवार थे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts