स्थान- खटीमा जिला उधम सिंह नगर
रिपोर्ट– विशाल सक्सेना
सीमांत खटीमा नगर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ ड्रेस की नाप लेने के नाम पर छेड़छाड़ एवं अभद्रता की गई। जिसके विरोध में आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच जमकर हंगामा काटा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय स्टाफ के तीन सदस्यों को मामले में संलिप्त होने एवं काम में लापरवाही बरतने के आरोप में किया सस्पेंड।
खटीमा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्राओं की ड्रेस बनाई जानी थी। जिसके लिए खटीमा नगर के सिद्धार्थ गारमेंट्स से एक सहायक प्रतीक तिवारी के साथ दो दर्जी मोहम्मद कुमार एवं मोहम्मद शकील विद्यालय में बुलाए गए जिनके द्वारा ड्रेस की नाप लेने के नाम पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई।
इस दौरान विद्यालय के तीन स्टाफ कर्मचारियों अशोक आर्य, ममता खोलिया और चंद्रशेखर भी मौके पर मौजूद थे। जिन्होंने छात्राओं के विरोध के बावजूद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय प्रशासन का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी करी। छात्राओं के अभिभावको के द्वारा विद्यालय में हंगामा काटे जाने की सूचना पर उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट तुरंत मौके पर पहुंचे और अभिभावकों को समझा बुझा कर शांत किया।
अभिभावकों ने मामले में दोषी दर्जीयों सहित मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की। जिस पर उप जिलाधिकारी ने अभिभावकों को मामले में उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए विद्यालय प्रशासन को मामले में लिप्त अध्यापकों को तुरंत सस्पेंड किए जाने एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा मामले की एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश भी दिए गए।
उप जिलाधिकारी ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को भी जांच हेतु जप्त कर लिया है। उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच जारी है और मामले में जो भी आरोपी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
एकलव्य विद्यालय में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की सूचना पर उप नेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी भी तुरंत विद्यालय पहुंचे और अभिभावकों से पूरे मामले की जानकारी ली।
विधायक भुवन कापड़ी ने भी विद्यालय प्रशासन से मामले की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करा कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की। वही अभिभावक संघ के द्वारा खटीमा कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनजाति विद्यालय में हुई इस घटना के आरोपियों के खिलाफ उनके द्वारा मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
खटीमा कोतवाली मैं तैनात एसएसआई अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्राओं से हुई छेड़छाड़ एवं अभद्रता के मामले में तहरीर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के लिए जो भी लोग जिम्मेदार होंगे जांच उपरांत उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही इस पूरे मामले में सिद्धार्थ गारमेंट के स्वामी संजय सिद्धार्थ ने कहा कि नाप जोक की पूरी कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे के सामने हुई है जो भी सत्य होगा वह जांच में आ जाएगा हमारे कर्मचारी अगर दोषी पाए जाते हैं तो कानून अपना काम करेगा।