आज 14 अक्टूबर, 2023 को जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, देहरादून में हर्षोल्लास, उत्साह और गर्मजोशी के बीच पहला वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विक्रांत उनियाल, एवेरस्ट पर्वतारोही थे। विंग कमांडर उनियाल ने हमारे देश की पूरी निष्ठा और वीरता के साथ सेवा की है, साथ ही कर्तव्य और सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिखर ‘माउन्ट एवेरस्ट’ पर भारतीय ध्वज के साथ बिना ऑक्सीजन मास्क के राष्ट्रगान गाने वाले पहले भारतीय हैं l
विद्यालय प्रधानाचार्य, श्री अनन्त विजय दत्त थपलियाल ने अतिथियों और गणमान्य सदस्यों का पुष्पगुच्छ से औपचारिक स्वागत किया और स्कूल की खेल गतिविधियों, विद्यालय तथा छात्रों की उपलब्धियों की एक संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि विंग कमांडर विक्रांत उनियाल द्वारा विद्यालय कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा की गई l कार्यक्रम की अध्यक्षता जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, देहरादून के अध्यक्ष श्री राकेश नौटियाल ने की। जिसके बाद विद्यालय खेल कप्तान एवं सदन प्रमुखों द्वारा खेल लौ प्रज्ज्वलित करी गई।
कार्यक्रम के अगले चरण में खेल कप्तान ने स्कूल के सदन प्रमुखों को शपथ दिलाई। विद्यालय के वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में जंगल स्पर्धा, स्कूल के लिए तैयार स्पर्धा, गुब्बारे के लिए स्पर्धा, बॉल छुपाओ स्पर्धा, 50 मीटर स्पर्धा बालक एवं बालिका, 100 मीटर बाधा स्पर्धा, 200 मीटर वरिष्ठ वर्ग स्पर्धा बालक और बालिका, 4X50 चौकी स्पर्धा कनिष्ठ वर्ग, 4X100 चौकी स्पर्धा वरिष्ठ वर्ग, लंबी कूद, ऊँची कूद, तायक्वोंडो, एरोबिक्स, योग एवं सांकृतिक नृत्य आदि शामिल थे।
विद्यालय सर्वश्रेष्ठ एथलीट बालक कक्षा 1 के अमिश्का सुमित बडोले, कक्षा 2 के अनशिव सिंह, कक्षा 4 के तनिष्क सिंह, कक्षा 5 की अनुष्का सकलानी, कक्षा 7 की अदिति डबराल एवं अंश बटोला थे।
रैतिक परेड में टेगौर सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन चुना गया और खेल स्पर्धाओं में समग्र रूप से राधाकृष्ण सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन चुना गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदको एवं प्रमाण पत्रों द्वारा अभिनन्दित किया गया l समापन समारोह में मुख्य अतिथि विंग कमांडर विक्रांत उनियाल द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की और विद्यालय खेल कप्तान एवं सदन प्रमुखों ने धीमी गति से मार्च करते हुए विद्यालय ध्वज प्रधानाचार्य को सौंपा ।
कार्यक्रम में विद्यालय के गणमान्य सदस्य संस्थापक अध्यक्षकुलानन्द नौटियाल, अध्यक्षराकेश नौटियाल, प्रधानाचार्य अनन्त विजय दत्त थपलियाल, श्रीमती शालिनी नौटियाल, श्रीमती अर्चना नौटियाल, श्रीमती मीनाक्षी नौटियाल, आर. एस. नेगी, अमित शर्मा, अभिभावकगण, समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ उपस्थित रहे l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।