हादसा (दुखद) : सड़क पर अचानक आया हाथी, बाइक फिसलने से युवक की मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसे रोकने का नाम ही नहीं लेते हैं। आए दिन कोई ना कोई हादसों का शिकार होता ही रहता है।

आज जी हादसे की हम बात कर रहे हैं उसमें एक बाइक सवार युवक की सड़क पर अचानक हाथी आ जाने से घबराहट में बाइक रपटने से उसकी मौत हो गयी।

मामला कोटद्वार दुगड्डा मार्ग का हैं,गुरुवार को अचानक सड़क पर हाथी आ गया। इस दौरान वहां से आवाजाही कर रहे एक बाइक सवार की घबराहट में बाइक रपटने से मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है।  मृतक सतेंद्र (34) पुत्र जगत सिंह सुबह बाइक से कोटद्वार से सतपुली के लिए निकला था। तभी लालपुल के पास अचानक सड़क पर हाथी आ गया और युवक ने तेजी से बाइक के ब्रेक लगा दिए। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। जिससे युवक के सिर छाती पर गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts