स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के दावे के 24 घंटे के भीतर, पुलिस ने हल्द्वानी में मलिक के बगीचे में एक देखरेख पुलिस चौकी खोल दी है। इतना ही नहीं, पुलिस की तत्परता से छह उपद्रवी मय असलहों के गिरफ्तार हुए और 40 से अधिक वैध शस्त्र लाइसेन्स जमा किये गए।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को हरिद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हल्द्वानी में मलिक के बगीचे को पुलिस चैकपोस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए आज डी.आई.जी.योगेंद्र सिंह रावत, एस.एस.पी.प्रह्लाद सिंह मीणा, एस.पी.हरबंस सिंह, सी.ओ.नितिन लोहनी और चौकी इंचार्जों की मौजूदगी में अस्थाई चौकी निर्मित कर बोर्ड लगा दिया गया। पुलिस के अनुसार चौकी में एक उपनिरीक्षक और चार कॉन्स्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही चौकी में पी.ए.सी.और एस.एस.बी.के जवान भी तैनात किए गए हैं। पुलिस की धरपकड़ में 29 वर्षीय शोएब, 28 वर्षीय भोला उर्फ सोहेल, 21 वर्षीय समीर पाशा के अलावा जुनैद उर्फ इब्राहिम, 19 वर्षीय साहिल अंसारी और 26 वर्षीय शाहनवाज उर्फ शानू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनसे 2 देशी तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और 2 खोखे बरामद किए हैं। प्रशासन के वनभूलपुरा में शस्त्र लाइसेन्स निरस्त करने के आदेश और शस्त्र जमा करने के ऐलान के बाद आज पुलिस को 120 में से 41 शस्त्र प्राप्त हुए हैं।