स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में हल्द्वानी के उपद्रव प्रभावित वनभूलपुरा का एक वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है जिसमें हैदराबाद से आया सलमान नाम का एक सख्श 8 फरवरी उपद्रव के मृतकों को शहीद का दर्जा देकर बैग में भरे रुपये बांट रहा है। सख्श, आरोपियों को जेल से छुड़ाने के लिए भी फंडिंग करता देखा गया है।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब घटना की जांच में जुट गई है।
सोशियल मीडिया में चल रहे एक वीडियो में एक सख्श जो अपने आप को हैदराबाद से आया सलमान बता रहा है, लोगों के घरों में घुसकर कह रहा है कि उसे अल्लाह ने भेजा है। वो एक एक परिवार को इलाज के लिए हजारों रुपये यूं ही दे रहा है। वो रुपयों की गड्डी महिला को देते हुए अपने को उन लोगों का बेटा कह रहा है। सलमान ने अगजनी में नुकसान हुए ऑटो के रिपेयर के लिए भी एक परिवार को रुपयों की गड्डी पकड़ाई। सलमान, वनभुलपुरा की तरह दिखने वाली गलियों में अपने पीछे लंबी भीड़ लेकर घूमता हुआ अल्लाह की तरफ से आए होने की बात दोहरा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सलमान लोगों के घरों तक पहुंचने के लिए नाबालिगों का सहारा ले रहा है। वो साजिशन उस नाबालिग को रुपयों से भरा बैग पकड़ाकर मदद करने को कह रहा है। वीडियो में कहा गया है कि जब जब जुल्म होंगे तब तब अल्लाह के बंदे ऐसे ही मदद को आगे आएंगे। सलमान वीडियो में भड़काऊ बयान देते हुए ये भी कहता सुनाई दे रहा है कि “मुस्लिम की जिंदगी मौत के बाद है, ऐसी जिंदगी जो शहादत के बाद मिली उसके लिए अल्लाह का शुक्र अदा करेंगे”। सलमान, उपद्रव के आरोपी जेल में बंद बेटे को छुड़ाने के लिए एक परिवार को फंडिंग करते दिखा। सलमान ये भी कहता सुनाई दिया कि वो(सरकार)तुम्हें कमजोर करने आए हैं, तो अल्लाह का बंदा तुम्हें मजबूत करने आया है।
वीडियो में खास बात ये दिख रही है कि मासूम माने जाने वाली महिलाओं को सलमान रुपये देकर बरगलाने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में एक भड़काऊ बैकग्राउंड म्यूजिक दिया गया है। अंत मे सलमान अपने साथियों के साथ एक नीले रंग की अर्टिगा गाड़ी में बैठकर जाते हुए देखा गया। हम इस वाइरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं, खबर में वही बताया गया है जो सलमान नाम के कथित व्यक्ति ने किया और कहा है।
देंखे वीडियो: