गिरीश गैरोला
परिवहन विभाग के ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान से परेशान उत्तरकाशी टैक्सी- मैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन महासंघ ने आज 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल कर अपनी टैक्सियों के पहिए जाम कर दिए है।
टैक्सी यूनियन ज्ञानसू के अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी ने बताया की परिवहन विभाग द्वारा टैक्सी चालकों एवं मालिकों को लगातार चेकिंग के माध्यम से परेशान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि फर्स्ट ऐड बॉक्स में कैंची नहीं होने पर भी चालान किया जा रहा है । इसके अलावा सीट बेल्ट न लगाने, गंजे टायर और ओवरलोड को लेकर लगातार लगातार हो रहे चालान से टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी संकट में पड़ गई है। उन्होंने डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर मानकों में छूट दी जानी चाहिए । आपदा के समय और चुनाव ड्यूटी के समय मानकों में दी जाने वाली ढील का हवाला देते हुए टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा जिस तरह से आपदा और चुनाव के दौरान टैक्सी यूनियन सरकार को सहयोग करते हुए क्षमता से अधिक सवारियां भर कर ले जाती है , उसी के अनुरूप उन्हें पहाड़ों में विशेष छूट दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा सुदूर पहाड़ी इलाकों में कई बार मजबूरी में अधिक सवारी बैठाने पड़ती है। उन्होंने कहा कि एक दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो 20 दिसंबर से वे अनिशिचित्कालीनन हड़ताल पर चले जाएंगे ।
वहीं एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें टैक्सी यूनियन की हड़ताल की कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है। सड़क मार्ग पर लगातार बढ़ रहे हादसों के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही उनके द्वारा मुख्य मार्ग एवं लिंक मार्गों पर नियमित रूप से नियमानुसार चेकिंग की जा रही है। फिलहाल टैक्सी यूनियन की हड़ताल के बाद नियमित रुप से स्कूल आने जाने वाले शिक्षकों को भी आज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देखना यह है कि अजीबोगरीब तर्कों को लेकर हड़ताल पर गए टैक्सी चालकों को मनाने के लिए परिवहन विभाग यात्रियों की सुरक्षा से क्या समझौता करता है।