हर तरह से प्रचार और जागरूकता की तमाम कोशिशें के बावजूद भी उत्तराखंड में बड़ी संख्या में मतदाता घरों से बाहर नहीं निकाला और वोटिंग परसेंटेज पिछली बार से भी काम हो गया।
लोकसभा चुनाव में इस बार 55.89% मतदाताओं ने वोट किया वहीं 2019 में 61.88% मतदाताओं ने वोट किए थे।
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में इस बार 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
कई जगह नाराज मतदाताओं ने मतदान ही नहीं किया इस बार पिछली बार से भी अधिक मतदान बहिष्कार हुआ है।
2019 में जहां 10 स्थानों पर चुनाव का बहिष्कार हुआ था, वहीं इस बार के चुनाव में यह आंकड़ा 25 को पार कर गया है।
इस बार अल्मोड़ा सीट पर सबसे कम 45.72% मतदान रहा तो वहीं नैनीताल सीट पर सबसे अधिक 60.04% मतदान रहा।
गढ़वाल में 49.93%,हरिद्वार में 59.73% और टिहरी में 52.08%मतदान ही हुआ।