वीडियो: महिला चिकित्सक से छेड़खानी करने वाला नर्सिंग ऑफिसर गिरफ्तार …

ऋषिकेश एम्स में महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को गिरफतार कर लिया गया हैं।

मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर चिकित्सकों ने हड़ताल कर दी थीं। जिसके बाद महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

हालात को देखते हुए पुलिस को इमरजेंसी वार्ड के भीतर से अपने वाहन को निकलना पड़ा। इसका एक वीडियो भी सामने आया हैं।

देंखे:

जानिए मामला:

एम्स ऋषिकेश के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी विभाग में तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ बीते सोमवार की शाम ऑपरेशन के दौरान एक नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने छेड़ा खानी की थी। 

घटना के विरोध में एम्स के चिकित्सकों ने हड़ताल करते हुए डीन कार्यालय का घेराव किया। महिला चिकित्सक की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,नर्सिंग ऑफिसर मूल निवासी राजस्थान सतीश कुमार के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद हड़ताली चिकित्सकों का गुस्सा शांत हुआ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts