सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय, देहरादून के प्रांगण में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री एस.पी. सिंह, चेयरमैन, गौरव भारती शिक्षा संस्थान एवं विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. गौरव दीप सिंह द्वारा ध्वजारोहण करते हुए ‘आजादी का महोत्सव मनाया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे. कुमार द्वारा उनके अभिभाषण में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए चलाए गए आंदोलन में हमारे देश के बलिदानियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। इस अवसर पर कुलपति महोदय द्वारा नशा मुक्त भारत बनाने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया और नशे से होने वाले भयंकर दुष्परिणामों से भी अवगत कराया।
साथ ही यह बताया कि किस प्रकार वे नशे के दूर रहते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में सकारात्मक कार्य करते हुए समाज एवं देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एन.सी.सी कैडेटस (छात्र एवं छात्रा दोनों वर्ग) द्वारा देशप्रेम की भावना से परिपूर्ण अनुशासन के साथ जोश से भरी हुई परेड का प्रर्दशन भी किया गया। विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी देशभक्ति के गीतों, स्वतंत्रता बलिदानियों पर अभिव्यक्ति आदि की प्रस्तुति भी दी।
इस अवसर पर कुलपति महोदय द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न पदों से विभूषित करते हुए विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए अलंकृत भी किया गया। इनमें मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के छात्र कप्तान पद के लिए श्री अनिकेत सिंगरोली, छात्र उप-कप्तान के लिए श्री नीलभ वर्मा, छात्रा कप्तान के लिए कु. मुस्कान अधिकारी, और छात्रा उप-कप्तान के लिए कु खुशी भवेजा तथा अजीत हाऊस, फतेह हाऊस, जुझार हाऊस एवं जोरावर हाऊस के कप्तान पदो के लिए भी सम्मानित किया गया।
साथ ही पब्लिकेशन एवं क्रिएटिव राईटिंग सोसायटी, डिबेटिंग सोसायटी, स्पोर्टस व एथलीट क्लवए कल्चरल व म्युजिक क्लव, ड्रामाटिक्स सोसायटी, फोटोग्राफिक क्लव, क्रिएटिव आर्टस सोसायटी, नेचर क्लव, फिलाटेली क्लव, रोटरेक्ट क्लव के छात्र सेक्रेटरी (सचिवों) का चयनित कर सम्मानित भी किया गया। कुलपति महोदय द्वारा आशा व्यक्त की गई कि सभी विद्यार्थी प्रतिनिधि अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए विश्वविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही विश्वविद्यालय के अग्रोत्तर विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभायेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के साथ-साथ कुलसचिव डॉ. दीपक साहनी, श्री विपिन कुमार जैन, उपकुलसचिव (एच.आर. व लाइजन), ले. कर्नल. आर. पी. जुगरान (से.नि.), उपकुलसचिव (एडमिन), प्रोफेसर वीरमा राम, प्रोफेसर मनीष अरोरा, सुश्री उर्मी चौरासिया, डॉ. पूजा नौडियाल, डॉ. नीतू पाण्डे, डॉ. निधी बेलवाल, डॉ. संतोष करन, श्री अनिल पंवार, तथा अन्य संकाय सदस्यगण एवं कार्मिकगण उपस्थित थे।