आज 29 अगस्त 2024 को इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सभागार में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मेजर ध्यानचंद जी के द्वारा राष्ट्रीय हॉकी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने को लेकर उनके योगदान के लिए भी समर्पित था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनवर खान रहे, जो की 1997 से 2000 तक तक अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर रह चुके हैं और वर्तमान में ओएनजीसी देहरादून में प्रबंधक, सुरक्षा यूनिट के पद पर कार्यरत हैं। उनकी उपस्थिति ने आज के इस कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया जब उन्होंने अपने निजी अनुभव और खेल दिवस की महत्ता को समझाया, उन्होंने बताया की खेल सिर्फ हमारी फिटनेस को नियंत्रित करने के साथ हमें एक स्वस्थ जीवन शैली भी प्रदान करते हैं।
आज के इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स क्लब आईटीएम के छात्रों द्वारा बहुत ही रोचक और मनोरंजन प्रस्तुतियां भी दी गई। संपूर्ण तौर पर आईटीएम में आज खेल दिवस के आयोजन ने सभी खेल प्रतिभाओं को पोषित करने और अपने समुदाय के बीच सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कार्यक्रम का मुख्य संचालन मास कम्युनिकेशन विभाग के एचओडी प्रियंक रतूड़ी ने किया।
कार्यक्रम में संस्थान की प्रधानाचार्या डॉक्टर अंजु गैरोला थपलियाल, सलाहकार डॉ आर एम भट्ट, स्पोर्ट्स विभाग के अध्यक्ष शहजाद सहित सभी विभागों के एचओडी, फैकल्टी मेंबर्स और छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।