पिथौरागढ़/धारचूला। धारचूला विधायक ने क्षेत्र में आपदा प्रबंधन में लापरवाही को लेकर अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखी बड़ी बात,
विधायक ने कहा कि जिले के अधिकारी आपदा से ग्रस्त क्षेत्र में भी गैरजिम्मेदार रवैया अपना रहे हैं।
विधायक धामी ने कहा कि वह आने वाले विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे और मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि ऐसे पहाड़ विरोधी अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद पर न बैठाया जाए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां भूस्खलन के खतरे बने रहते हैं और ऐसे में जिम्मेदार जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उप जिला अधिकारी की लापरवाही आम जनता के लिए बहुत बड़ा खतरा है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी का कहना है कि मेरी विधायक जी से लगातार फोन में वार्ता होती रहती है मैं उनके तथा आम जनता के फोन हमेशा उठाता हूं।