उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया । 35 से ज्यादा यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 15 से अधिक लोगों की मौत की सूचना सामने आई हैं। जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
बस 42 सीटर थी। बस में 35 से ज्यादा यात्री थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई।
सीएम धामी ने हादसे पर गहरा दुःख जताया, बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।