Ad
Ad

अल्मोड़ा बस हादसा : मां-बाप को खोने वाली तीन वर्षीय शिवानी के लिए धामी सरकार का बड़ा कदम ..

अल्मोड़ा दर्दनाक बस हादसे में माता-पिता को खोने वाली तीन वर्षीय शिवानी के लिए धामी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की है।
सीएम धामी खुद से इस दुर्घटना को लेकर एक्टिव नजर आए। दुर्घटना के तुरंत बाद ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड करना हो या सभी बड़े अधिकारियों को मौके पर सुविधाएं देखने के निर्देश देना हो। खुद सीएम धामी हॉस्पिटल पहुंचकर भी घायलों से मिले।
अब सीएम धामी ने तीन वर्षीय शिवानी जो इस हादसे अपने मां बाप को खो चुकी हैं उसके लिए बड़ा फैसला लिया और उसकी देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार द्वारा उठाए जाने की घोषणा की।
सीएम धामी ने पोस्ट कर लिखा कि,कल अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।
इस दु:खद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। एक मुख्यसेवक और परिवार के सदस्य के रूप में, मैं इस पीड़ा को समझता हूं।
हमारा कर्तव्य है कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts