हरिद्वार में परिवहन विभाग के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राहगीर से पैसे लेते हुए नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो नौशाद हसन नाम के यूजर ने एक्स पर डाला गया है,जिसमें लिखा गया है कि राहगीर अपने मरीज को दिखाने जा रहा था उसने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी लेकिन दरोगा को रहम नहीं आया और उसने ₹4000 की रिश्वत ले ली ।
इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह के आरोप परिवहन विभाग पर लग रहे हैं,क्योंकि पूर्व में भी परिवहन विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में रही है और उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस वीडियो का संज्ञान लेकर किस तरह की कार्यवाही इस भ्रष्ट दरोगा पर होती हैं!