Ad
Ad

एक्शन: अवैध मदिरा के खिलाफ लक्सर में बडी कार्यवाही। सघन अभियान जारी

आगामी निकाय चुनाव 2025 के मद्देनज़र अवैध मदिरा पर रोकथाम के लिए आबकारी आयुक्त की सख्ती का असर दिखने लगा है।
आबकारी विभाग द्वारा जनपद में निरंतर सघन प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में आज जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार कैलाश चंद्र बिंजोला के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन श्री शैलेन्द्र उनियाल व अपराध निरोधक क्षेत्र लक्सर के आबकारी निरीक्षक मनोहर पतियाल ने ग्राम लक्सर मे मोनू पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह के घर पर दबिश देकर अवैध देशी मदिरा व संबंधित सामग्री बरामद की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि घर में अवैध रूप से देशी शराब तैयार एवं संग्रहित की जा रही है। मौके पर भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के भरे हुए पव्वे, खाली काँच, ढक्कन, सिरिंज व सुपर बॉन्ड (फेविक्विक) आदि जब्त किए गए।
आबकारी विभाग की टीम ने बरामद शराब व सामग्री को ज़ब्त करते हुए मोनू पत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह के विरुद्द
आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रांरभ कर दी है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि, “आगामी निकाय चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए
अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आबकारी विभाग सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर निरंतर कार्रवाई कर रहा है।”
आबकारी आयुक्त द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनपद हरिदार समेत पूरे प्रेश में अवैध शराब व उससे
संबंधित गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आम जनमानस से अपील की गई है कि वे अवैध शराब प्रदेश के बाहर से तस्करी कर लाई जा रही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पुर्व सूचना तत्काल निकटतम
आबकारी कार्यालय या आबकारी विभाग द्वारा जारी केन्द्रीय कंट्रोल रूम नंबर टोलफ्री नंबर 18001804253 /75790-98405 / 0135.2656229 व 99978-68925, राजीव चौहान, सहायक आबकारी आयुक्त,
मुख्यालय 98370-59675 पर फोन। व्हाट्सएप के माध्यम से दे सकते है। सूचना देने वाले से संबंधित जानकारी
पूर्णतः गुप्त रखी जाएगी। सूचना की पुष्टि उपरांत सम्बन्धित को यथोचित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts