केंद्र की मर्जी पर उत्तराखंड भेजे गए उत्पल कुमार सिंह मुख्य सचिव बनने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के संदर्भ में एक ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण योजना का मुआयना करने गए। उत्पल कुमार सिंह की केदारनाथ यात्रा से ही स्पष्ट हो गया था कि उत्पल कुमार सिंह को टीम मोदी द्वारा उत्तराखंड भेजा गया है। इसके बाद बहुप्रचारित आल वेदर रोड की लगातार समीक्षा और कामों की तेजी से स्पष्ट हो गया कि नरेंद्र मोदी 2019 के चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में आल वेदर रोड, केदारनाथ पुनर्निर्माण योजना, कर्णप्रयाग रेल लाइन जैसे कामों को चलता हुआ दिखाना चाहते हैं, ताकि 2019 की राह आसान हो सके। इस बीच उत्पल कुमार सिंह को केंद्र द्वारा मिली खुली छूट उत्तराखंड के कुछ नामचीन अफसरों को नहीं भायी।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार उत्तराखंड के कुछ आईएएस अफसरों की आंखों की किरकिरी बन गए हैं। कुछ दिन पहले इस संदर्भ में एक खास क्षेत्र के लोगों ने मिलकर सचिवालय में एक खबर बनाई और अगले दिन प्रकाशित भी कर दी कि उत्तराखंड में अधिकारियों के स्थानांतरण पर भारी आक्रोश है और अधिकारी शीघ्र ही छुट्टी पर जाने से पहले प्रेसवार्ता तक करने वाले हैं।
उत्तराखंड के इतिहास में इस प्रकार का यह पहला प्रकरण है, जब मुख्य सचिव के खिलाफ विशेष प्रकार से माहौल बनाया जा रहा हो। इससे पहले उत्पल कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षरित उस पत्र को लीक किया गया था, जिसमें सचिवालय की गोपनीयता भंग होने का हवाला देकर मीडिया को सीमित करने की बात कही गई थी।
मुख्य सचिव का यह आदेश भी हवा में उड़वा दिया गया। न तो सूचना महानिदेशक शाम 4 बजे मीडिया को ब्रीफ करने आए, न मीडिया का अनुभागों में प्रवेश रोका गया। कुल मिलाकर उत्पल कुमार सिंह को असफल करने की साजिश चरम पर है।
देखना है कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार अब इस मसले पर किस प्रकार उत्पल कुमार सिंह का उपयोग करती है।
एक सूचना यह भी है कि उत्पल कुमार सिंह और अधिक उत्तराखंड में रहने के इच्छुक नहीं है क्योंकि वह केंद्र सरकार में सचिव बनने जा रहे हैं। उत्पल कुमार सिंह मुख्य सचिव रहने के बजाय केंद्र सरकार में सचिव पद पर रहना चाहते हैं। जानकारों का कहना है कि मुख्य सचिव के पद पर करने के लिए कुछ खास नहीं होता इस पद पर अफसर सिर्फ अपना प्रोफाइल बढ़ाने के लिए कुछ समय के लिए ही रहना चाहते हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि उत्पल कुमार जल्दी ही केंद्र में जा सकते हैं।