दिलचस्प खबर : रुद्रपुर पुलिस में 35 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी ‘तोंद घटाओ अभियान’ के लिए चिन्हित

 अब उत्तराखंड पुलिस भी मोटापे के खिलाफ कमर कस चुकी है। राज्य के सभी थानों, चौकियों और कोतवालियों में तैनात उन पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनकी तोंद सामान्य से अधिक निकली हुई है। इन्हें अब नियमित व्यायाम और खानपान पर नियंत्रण के जरिए फिट किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान के बाद, अब पुलिस महकमा भी पुलिसकर्मियों की फिटनेस को लेकर सख्त हो गया है। ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पहले चरण में 35 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को चिन्हित कर लिया है, जिन्हें स्वास्थ्य जांच के बाद विशेष पुलिस लाइन ट्रेनिंग कैम्प में भेजा जाएगा।

इसके अलावा, अन्य पांच जिलों के कप्तानों को भी अपने-अपने स्तर पर तोंद वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर, फिटनेस सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

खास बात यह है कि पुलिस मैस में भी मोटे अनाज का प्रयोग बढ़ाया जा रहा है। चावल, बाजरा, ज्वार और रागी जैसे पौष्टिक अनाज अब खाने में प्रमुखता से परोसे जाएंगे।

व्यायाम के साथ-साथ खानपान सुधार पर भी फोकस रहेगा। एसएसपी मिश्रा के अनुसार, “फिट पुलिस फोर्स ही बेहतर कानून व्यवस्था बना सकती है।”

अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘तोंद घटाओ अभियान’ से उत्तराखंड पुलिस कितनी फिट और फुर्तीली बनती है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts