Ad
Ad

देव रतूड़ी ने सीएम धामी से की मुलाकात, कहा अब पलायन नहीं पहाड़ों में लौटेगा रोजगार।

देवभूमि के लाल एवं चीन मे भारतीय मूल के प्रमुख व्यवसायी देव रतूड़ी ने आज सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। चर्चा का केंद्र बिंदु पहाड़ में स्वरोजगार एवं पर्यटन रहा। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र के विकास को लेकर गहन चर्चा की गई। चीन में रेस्टोरेंट की एक बड़ी श्रृंखला के स्वामी पहाड़ में जन्मे पले बढे,पढे देव रतूड़ी आज परिचय के मोहताज नहीं है।
मुलाकात के दौरान देव रतूड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपने अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री धामी ने भी देव रतूड़ी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सरकार पर्वतीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है, प्रवासी उत्तराखंडियों की भागीदारी से राज्य में निवेश रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने देव रतूड़ी को विश्वास दिलाया कि उनके इस कदम में सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी ताकि उनके विचार धरातल पर उतर सकें और उत्तराखंड के युवाओं को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।
देव रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने पर भी विचार कर रहे हैं जिससे पहाड़ी क्षेत्र से पलायन रुके और लोग अपने गांव में रहकर रोजगार कर सकें इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुछ अभिनव योजनाओं पर भी चर्चा की।
मुलाकात को उत्तराखंड के विकास के लिहाज से अहम माना जा रहा है खासकर तब जब सरकार प्रवासी उत्तराखंडियो को जोड़कर राज्य के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रही है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts