चिन्यालीसौड़ से चीन पर नजर रखने के प्रस्ताव के बाद इलाके में अब सैनिक गतिविधियां भी बढ़ गयी है
कुछ दिन पूर्व चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में नाईट लैंडिंग के सफल प्रयास के बाद गुरुवार सुबह राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज नई दिल्ली से सैन्य अधिकारी विलेज स्टडी टूर पर चिन्यालीसौड़ पहुंचे।
एयर फोर्स के एयर वॉइस चीफ टीडी जोसफ के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के 16 अधिकारी हवाई पट्टी चिन्यालीसौड़ में पहुंचने के बाद सीधे गमरी पट्टी के गमरी गांव में पहुंचे। इस दौरान अपर जिला अधिकारी पीएल शाह और एसडीएम सौरव असवाल भी उनके साथ मौजूद रहे। गांव की तरफ चलते हुए सैन्य अधिकारी मार्ग में मिलने वाले सभी ग्रामीणों से भी बातचीत करते हुए आगे बढे। गांव के बीच चौपाल में सैन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों से उनकी समस्या के बारे में सुना, साथ ही यहां पर आधारभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी और सड़क की स्थिति की जानकारी ली। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य के बारे में भी जाना। उन्होंने जानना चाहा कि आखिर 320 परिवार वाले मणि गांव में ज्यादातर लोग क्यों पलायन कर गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि भारत सरकार की विकास योजनाओं के संचालन के लिए कई अधिकारी मौजूद हैं, फिर भी वे अपने विलेज टूर से निकली समस्याओं को भारत सरकार के सामने रखेंगे।
मणि गांव की पूनम रमोला ने बताया कि ज्यादातर सिंचित भूमि टिहरी बांध में चले जाने के बाद गांव से बड़ी तादाद में पलायन हो रहा है, क्योंकि जो खेत बचे भी हैं, उन्हें जंगली जानवर बन्दर और सुअर बर्बाद कर रहे हैं।