बिग ब्रेकिंग: IAS-PCS अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल | देखें..

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) किया है।

राज्य सचिवालय से जारी आदेशों के अनुसार कई वरिष्ठ अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से हटाया गया है।

🔁 यह हैं तबादले और नई नियुक्तियाँ (Latest Transfers & Postings):

  • अहमद इकबाल को अपर सचिव, आवास विभाग के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण, देहरादून नियुक्त किया गया है।
  • रंजना राजगुरु को अपर सचिव, बाल विकास विभाग के पद से हटाया गया है।
  • अनुराधा पाल को अपर सचिव, आबकारी विभाग (Excise Department) बनाया गया है।
  • नरेंद्र सिंह भंडारी को अपर सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग (Skill Development & Employment) की जिम्मेदारी दी गई है।
  • वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बी.एल. राणा को निदेशक, ICDS (Integrated Child Development Services) और निदेशक, महिला कल्याण (Women Welfare) नियुक्त किया गया है।
  • नरेंद्र भंडारी को कुलसचिव (Registrar), उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला बनाया गया है।
  • लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव, बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग (Child & Women Welfare) की जिम्मेदारी दी गई है।
  • कर्मेंद्र सिंह को अपर सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग (Sanskrit Education) बनाया गया है।
  • संतोष बडोनी को अपर सचिव, शहरी विकास विभाग (Urban Development Department) के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • लाल सिंह नगरकोटी को अपर सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं जनगणना विभाग (Programme Implementation & Census Department) का दायित्व सौंपा गया है।
  • महावीर सिंह को सचिव, सेवा का अधिकार आयोग, देहरादून (Right to Service Commission) में नियुक्त किया गया है।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts