किन्नर नेता रजनी रावत ने डंडे से ट्रांसजेंडर युवक की पिटाई । मुकदमे के बावजूद खामोश पुलिस
https://youtu.be/sNPaOBLmwWk
पर्वतजन के हाथ एक सनसनीखेज वीडियो लगा है। जिसमें किन्नर नेता रजनी रावत एक मोटे डंडे से ट्रांसजेंडर युवक अजय पाल को बुरी तरह से मार रही है। रजनी रावत के साथ उसके अन्य साथी भी हैं। वीडियो में युवक को नंगा करके पीटा जा रहा है और उससे रजनी रावत डंडे बरसाते हुए पूछ रही है कि क्या वह हिजड़ा है और क्या वह उनकी तरह है!
जवाब में रायपुर सीताबाग का यह युवक बुरी तरह रोते हुए माफ करने की गुहार लगा रहा है और रजनी रावत के अनुसार ही काम करने की दुहाई दे रहा है।
रजनी रावत और उसके साथियों के जाने के बाद युवक ने रायपुर थाने में रजनी रावत और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। किंतु अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
रजनी रावत राजनीति में सक्रिय है और जब यह पहली बार नगर निगम का चुनाव लड़ी थी तो उन्हें देहरादून के लोगों ने 40000 वोट दिए थे। रजनी रावत कांग्रेस तथा बसपा मे रह चुकी है।
रजनी रावत का इस तरह बर्बर पिटाई का वीडियो यह सवाल खड़े करता है कि आखिर हमारे समाज के मतदाताओं को हो क्या गया है ! इस तरह के गैर जिम्मेदार लोगों को आखिर 40000 लोग क्यों अपना नेता बनाना चाहते थे !
क्या यह मनोवैज्ञानिक निर्णय मतदाताओं ने वर्तमान में सक्रिय नेताओं के प्रति मोह भंग होने के कारण लिया होगा ? यह सवाल बड़ा प्रासंगिक हो गया है। इधर देहरादून में ट्रांसजेंडर युवक की पिटाई करने वाली किन्नर रजनी रावत के खिलाफ अन्य ट्रांसजेंडर भी इकट्ठे हो गए हैं। चंडीगढ़ से आई युवक की साथी औसिन सरकार ने भी पुलिस के कार्यवाही न करने पर SSP निवेदिता कुकरेती मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।
किन्नर रजनी रावत का कहना है कि उस पर लगाए जा रहे आरोप पर बेबुनियादी हैं और अजय पाल नकली किन्नर बनकर उनके नाम पर लोगों से वसूली कर रहा था उसे सिर्फ समझाया गया है। जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह कितनी निर्ममता से युवक को पीट रही है।
ट्रांसजेंडर युवक अजय पाल के पक्ष में खड़े हुए लोगों का कहना है कि समाज में सभी को जीने का अधिकार है। जबकि रजनी रावत किन्नर समाज पर अपना एकाधिकार चाहती है।
कानून का पालन करवाने वाले लोगों से भी एक सवाल पूछा जाना बड़ा मौजूं हो जाता है कि रजनी रावत जैसे किन्नरों को समाज में बधाई के नाम पर शादी विवाह और जन्म के मौकों पर जबरन वसूली का अधिकार किसने दे दिया ! और किसने इन्हें अपने क्षेत्र बांटने और उनको लेकर हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की खुली छूट दी है !
फिलहाल आप भी यह वीडियो देखिए और इस तरह से खुलेआम कानून को हाथ में लेने वाले लोगों से भी पूछिए और कानून का पालन करवाने वाले लोगों से भी पूछिए कि इन्हें यह खुली छूट क्यों दी जा रही है !