Uttarakhand Paper leak: कई चौराहों पर प्रतिबंध,फिर भी सड़को पर युवा ..

देहरादून। उत्तराखंड भर्ती परीक्षा पेपर लीक  (UKSSSC Paper Leak Case) का जिन एक बार फिर बड़ा रूप लेकर सामने आया है।

इसी को लेकर बेरोजगार संगठन और विभिन्न युवा मोर्चे सोमवार, 22 सितंबर को देहरादून में रैली और प्रदर्शन करने जुट रहे हैं।  परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ जमा हो चुकी है और स्थिति और भी गर्माने की संभावना है।

प्रशासन ने पहले ही स्थिति को भांपते हुए धारा 163 लागू की हैं लेकिन उसका असर सड़कों पर देखने को नहीं मिला। युवा पेपर लीक के विरोध में सड़को पर उतर चुके हैं।

धारा 163 बीएनएसएस लागू, प्रदर्शन-सभा पर रोक

स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने 22 सितंबर को शहर में धारा 163 बीएनएसएस लागू कर दी है। आदेश के तहत पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, सार्वजनिक सभा, जुलूस और धरना-प्रदर्शन पर रोक रहेगी।

इन प्रमुख क्षेत्रों और उनके 500 मीटर दायरे में पाबंदी लागू रहेगी:

  • घंटाघर
  • चकराता रोड
  • गांधी पार्क
  • सचिवालय रोड
  • न्यू कैंट रोड
  • सहस्त्रधारा रोड
  • नेशविला रोड
  • राजपुर रोड
  • ईसी रोड
  • सहारनपुर रोड
  • परेड ग्राउंड
  • सर्वे चौक / डीएवी कॉलेज रोड

यहां बिना अनुमति सभा, नारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग, हथियार या लाठी-डंडे लेकर चलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस-प्रशासन की सख्ती

देहरादून पुलिस और प्रशासन का कहना है कि ये कदम आमजन को असुविधा से बचाने और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों में बाधा न आने देने के लिए उठाए गए हैं। प्रशासन ने साफ कहा है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा

युवाओं का आक्रोश

भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण ने युवाओं में जबरदस्त आक्रोश पैदा कर दिया है। बेरोजगार संगठन सरकार से सख्त कार्रवाई और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की मांग कर रहे हैं।

वहीं, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल भी अलग-अलग जगहों पर धरना-प्रदर्शन कर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts