Uttarakhand News: नशे के खिलाफ नशा उन्मूलन एवं विधिक जागरूकता रैली का आयोजन

देहरादून न्यूज: उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला न्यायालय देहरादून से नशा उन्मूलन एवं विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी शामिल हुए।

रैली का शुभारंभ जिला न्यायालय भवन, देहरादून से हुआ और यह पलटन बाजार होते हुए गांधी पार्क तक निकाली गई। इसमें न्यायाधीशगण, बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, विभिन्न सामाजिक संगठनों, कॉलेजों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

न्यायमूर्ति मनोज तिवारी का संबोधन

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि-
👉 नशा युवाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य को नष्ट कर देता है।
👉 राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी है कि युवा नशे से दूर रहकर सकारात्मक गतिविधियों में भाग लें।
👉 नशे से बचाना ही सशक्त समाज और मजबूत भारत की दिशा में अहम योगदान है।

उन्होंने “सजग इंडिया” संस्था और एडवोकेट ललित मोहन जोशी द्वारा चलाए जा रहे 15 वर्षों के नशा विरोधी अभियान की सराहना की।

सजग इंडिया की पहल

एडवोकेट ललित मोहन जोशी, अध्यक्ष सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज व राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के सदस्य ने बताया कि वे “सजग इंडिया” के माध्यम से लगातार स्कूलों और कॉलेजों में जाकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उनका कहना है-
“नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे समाज और आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करता है। हर घर, हर विद्यालय और हर संस्था को मिलकर इस बुराई के खिलाफ कदम उठाने होंगे।”

NALSA योजना की जानकारी

देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि NALSA (Legal Services to the Victims of Drug Abuse and Eradication of Drug Menace) Scheme, 2015 के तहत नशा पीड़ितों को मुफ्त विधिक सहायता और परामर्श उपलब्ध कराया जाता है।

रैली का जन संदेश

इस रैली में 2500 से अधिक प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर नारे लगाए और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इसमें एसएसपी देहरादून, जिला जज, पुलिस प्रशासन, बार कौंसिल सदस्य, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और कई संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।

सभी का आह्वान था कि युवा वर्ग नशे से दूर रहकर स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts