ऋषिकेश में राजकीय स्वास्थ्य केंद्र फार्मेसिस्ट द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है।
https://youtu.be/4HSSJGOikds
अस्पताल का चीफ फार्मासिस्ट प्रत्येक प्रमाणपत्र के एवज में सौ रुपए ले रहा था। जबकि इसके एवज में उन्हें कोई रसीद भी नहीं दे रहा और ना ही कोई पैसे वापस कर रहा था।
जब युवाओं ने उनसे पूछा कि यह पैसे किस एवज में लिए जा रहे हैं तो फार्मासिस्ट का कहना था कि इतनी ही फीस है। युवकों ने सवाल उठाया कि जब पैसे कटवाने के लिए अलग से काउंटर तय है तो फिर फार्मासिस्ट अलग से पैसे क्यों ले रहा है! पर्वतजन की जानकारी के अनुसार अस्पताल में फिटनेस प्रमाण पत्र बनाने के एवज में ₹70 की फीस है।
ऐसे में ₹30 अधिक लिया जाना युवकों की आपत्ति का कारण था। युवकों ने पैसे देते हुए खुफिया कैमरे से फार्मेसिस्ट का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
अस्पताल के सीएमएस डॉ एस के तोमर का कहना है कि वह जल्दी ही इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
इधर शहर वासियों का कहना है कि उक्त फार्मेसिस्ट पर पहले में रिश्वत मांगने के आरोप लग चुके हैं फार्मेसिस्ट का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है और वह वीडियो वायरल करने वाले पर कानूनी कार्यवाही करेंगे।