देहरादून में आयोजित रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दौरान नकल का एक गंभीर मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी की हरकतें संदिग्ध दिखाई देने पर प्रशासन सतर्क हुआ और तुरंत जांच शुरू की।
सूत्रों के अनुसार, परीक्षा के बीच स्क्रीन पर प्रश्नों के उत्तर असामान्य तेजी और क्रम से भरते देख निगरानी टीम ने संबंधित उम्मीदवार को अलग से पूछताछ के लिए बुलाया। जांच में पता चला कि वह परीक्षा देने आया युवक सॉल्वर के रूप में शामिल था और किसी बाहरी लिंक से जुड़कर सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था।
जांच की पुष्टि के बाद केंद्र प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ पटेलनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया। शुरुआती पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी के तार हरियाणा क्षेत्र से जुड़े हो सकते हैं।
UKSSSC पेपर लीक के बाद अब रेलवे भर्ती परीक्षा में जांच एजेंसियों का सक्रिय होना इस बात को स्पष्ट करता है कि परीक्षाओं की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह प्रयास किया जा रहा है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान हो सके।


