एमडीडीए का बड़ा एक्शन, देहरादून में अवैध निर्माण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार तेज़ी पकड़ रहा है।

प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर और शिमला बाईपास सहित कई क्षेत्रों में पिछले दिनों महत्वपूर्ण कार्रवाईयां की गईं, जिनमें बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण और सीलिंग शामिल रहे। राजधानी देहरादून के सुनियोजित विकास और मास्टर प्लान के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी जी ने कहा कि “प्राधिकरण शहर के नियोजित विकास के लिए पूर्ण कड़ाई से कार्य कर रहा है। अवैध कॉलोनाइज़र, अनधिकृत निर्माणकर्ता और बिना अनुमति भूमि काटने वालों पर निरंतर और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनता किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग या निर्माण शुरू करने से पूर्व प्राधिकरण से आवश्यक अनुमति अवश्य प्राप्त करे, जिससे उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की जटिलता का सामना न करना पड़े।”

Read Next Article Scroll Down

Related Posts