इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
नमामि गंगे के तहत आज सतपुली महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व अध्यापकों के द्वारा नयार नदी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया |
नदी के अंदर भारी मात्रा में पॉलीथिन व अन्य कचरा हटाया गया| महाविद्यालय की छात्राओं ने आसपास की जगह को देखते हुए कहा कि, यहां पर कन्या विद्यालय व नगर पंचायत का कार्यालय है व आगे जो नदी बह रही है,वो आगे जाकर पतित पावनी गंगा में मिलती है |
लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि, राज्य सरकार केंद्र सरकार दोनों नदियों को स्वच्छ रखने के लिए कई योजनाएं व करोड़ो रूपये खर्च कर रही है, लेकिन फिर भी नदियां स्वच्छता से बहुत दूर है |
सतपुली की माने तो दुधारखाल रोड दंगलेस्वर महादेव से पहले , बंघाट रोड पर भी सड़क के नीचे नदी के ऊपर कचरे का अंबार लगा हुआ है|
सतपुली में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजना वर्मा भी सत्ता धारी पार्टी के ही है व उनके द्वारा ही सतपुली में नमामि गंगे कार्यक्रम की शुरुआत हुई |
परन्तु उनकी नगर पंचायत अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा NGT के नियमों की ध्वजियां उड़ाई जा रही है आप देख सकते हैं कि नयार नदी पर ही नगर पंचायत ने कचरे का ढेर लगाया हुआ है यही से पूरे नगर को पेयजल सप्लाई किया जाता है