उत्तरकाशी। समाज कल्याण विभाग, मोरी (जनपद उत्तरकाशी) में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने “अटल आवास योजना” के तहत आवास आवंटन के बदले ₹15,000 की रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके आवेदन के बावजूद अधिकारी ने आवास आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता द्वारा अधिकतम ₹10,000 देने की पेशकश के बाद आरोपी ने उसे आज (6 फरवरी 2025) पुरोला से मोरी जाने वाली रोड पर सोनाली गांव के पास बुलाया।
शिकायत मिलने के बाद सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। जैसे ही सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने शिकायतकर्ता से ₹10,000 की रिश्वत ली, टीम ने मौके पर ही उसे धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आरोपी मोनू कुमार गौतम के आवास और अन्य संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी पूछताछ की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई के लिए निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत मांगता है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो आमजन सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या WhatsApp हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सतर्कता विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता से निर्भीक होकर अभियान में सहयोग देने की अपील की है।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.