यमुनोत्री मार्ग पर कृष्णा चट्टी जानकीचट्टी के बीच एक पीकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन चालक व अन्य व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई।
विकासनगर से खरसाली गांव में निर्माण सामग्री को लेकर आ रहा एक पीकअप वाहन जानकीचट्टी से पहले सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि वाहन चालक व अन्य दूसरे ने कूदकर जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन में ओवर लोडिंग के साथ ही उक्त स्थान पर खड़ी चढ़ाई होने के कारण वाहन पीछे लुढ़कता हुआ गया। गनीमत रही कि समय रहते वाहन चालक व अन्य दूसरे ने कूदकर अपनी जान बचा ली और एक बड़ी अनहोनी टल गई।