एसिड अटैक का आरोपी गिरफ्तार। एक तरफा प्यार की वजह से युवती के चेहरे पर डाला था एसिड

एसिड अटैक का आरोपी गिरफ्तार। एक तरफा प्यार की वजह से युवती के चेहरे पर डाला था एसिड

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। पथरी पुलिस ने लगभग एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में हुए एसिड अटैक के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पास के ही गांव घिससुपुरा का है, पुलिस के अनुसार आरोपी युवती से एक तरफा प्यार करता था। आरोपी युवक ने पीड़िता से अपने प्यार का इजहार किया तो पीड़िता ने इनकार कर दिया। आरोपी गुस्से में बौखला गया और रात में पीड़िता के घर मे घुस गया और सोती हुई युवती के ऊपर एसिड अटैक कर फरार हो गया था। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

युवती के चेहरे पर एसिड फेंके जाने के मामले के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, पुलिस के ऊपर भी जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव था, आज पुलिस ने एक तरफा प्यार में युवती के ऊपर एसिड डालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है। इस मामले का खुलासा करने के बाद हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि, पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में एक युवती के चेहरे पर एसिड डालने का मामला सामने आया था, इस मामले में फेरूपुर चौकी में पीड़ित मां द्वारा दी गई तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। क्योंकि यह काफी गंभीर मामला था हमारे द्वारा बनाई गई कई टीमें इस मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही थी, कल इस मामले में पुलिस को सफलता मिली आरोपी पीड़ित परिवार का रिश्तेदार ही है। आरोपी एक तरफा युवती से प्रेम करता था, युवती के मना करने के बाद आरोपी ने युवती के चेहरे पर एसिड फेंक दिया था हमारे द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

एक तरफा प्यार की वजह से युवती को इसकी सजा मिली है। क्योंकि युवक ने घर में सोती हुई युवती के ऊपर एसिड फेंक दिया, जिसकी वजह से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई युवती का इलाज चल रहा है। पुलिस के ऊपर भी काफी दबाव था कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है। मगर एक तरफा प्यार की वजह से युवती पूरी उम्र इसकी सजा भुक्तेगी और आरोपी भी अब सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा भुक्तेगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts