दुर्घटना: 100 फीट गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार। दो लोग घायल

100 फीट गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार। दो लोग घायल

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। किलबरी रोड में शनिवार रात एक मारुति आल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। देररात हुए इस हादसे में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को रैस्क्यू कर पुलिस के साथ अस्पताल भिजवाया। शनिवार देर रात एक मारुति आल्टो कार संख्या UK04H7075 के धूपकोठी के समीप खाई में गिरने की सूचना के बाद पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने कार से दो लोगों को निकाला जो नशे की हालत में थे।

बताया जा रहा है कि, नैनीताल के हंस निवास के रहने वाले 28 वर्षीय दिनेश और 42 वर्षीय सुरेंद्र किलबरी मार्ग से पॉलिटेक्निक की तरफ जा रहे थे। अचानक रात आठ बजे कार अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना की आवाज से सतर्क हुए लोगों ने कार से घायलों को निकाला और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को स्थानीय बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल के चिकित्सक डॉ कासिम खान का कहना है कि, दोनों घायल नशे की हालत में थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts