Ad
Ad

अलर्ट : चाइना सीमा तक लाया सड़कें। हमारी फौज इन लकड़ी के पुलों के सहारे

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड की चीन से लगती सीमा के निकट नदियों में लकड़ी के अस्थाई पुल हैं, जिससे गुजरकर न केवल स्थानीय लोग बल्कि राष्ट्र सुरक्षा में लगी भारतीय फौज भी जाती है।
खबरों में अक्सर आपने देखा होगा कि हमारा पड़ोसी देश चीन भारत की सीमाओं तक सड़क ले आया है। लेकिन आपने भारत के हिस्से की सीमाओं तक जाने वाली सड़कों के हाल कभी नहीं देखे होंगे। आज हम आपको चीन से लगी भारतीय सीमा में जोहार वैली की वो तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें देखकर आप भी सोचने पर विवश हो जाएंगे।

https://youtu.be/KEAgNt3ku3c

ये जोहार वैली के 9 माइग्रेशन(प्रवासीय)गांवों को जोड़ने वाला लास्पा लकड़ी का पुल है । यहां गाड़ी का पुल न बनने की वजह से ग्रामीण, भारतीय फौज और भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस(आई.टी.बी.पी.)के जवान जान हथेली मे रखकर नदी पार करते हैं । इसी मार्ग से फौज अपना रसद और हथ्यार लेकर जाती है, यही वो मार्ग है जहां से ग्रामीण भी अपने मवेशी को नदी पार कराते हैं और कई बार हादसे के शिकार होते हैं ।

बाईट :- ग्रामीण 

https://youtu.be/a-nEOuG_jic

 

मुनस्यारी मिलम पैदल मार्ग पर लास्पा गाड़ी का पुल बर्फबारी के दौरान टूटने से अभी तक नहीं बन पाया है । ग्रामीण और मवेशी अपनी जान हथेली मे रखकर हर दिन पुल पार करने को मजबूर हैं । गर्मी बढ़ने की वजह से इनदिनों हिमालय पिघल रहे हैं और नदियों में पानी का तेज बहाव है । जोहर वैली के मिलम, बुरफू, बिल्जू, टोला, लास्पा, मरतोली, पाछू, गनघर मापा और ल्वा गॉव को जाने वाले इस रास्ते में आगे भारत चीन सीमा है । यही सीमा में भारतीय फौज की सप्लाई लाइन भी है । ग्रामीण भी अपनी व्यथा बयां कर रहे हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!