डोईवाला: आर्यन अस्पताल, डोईवाला में रविवार, 23 मार्च 2025 को निःशुल्क त्वचा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला, जिसमें त्वचा से संबंधित विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क परामर्श एवं उपचार किया गया।इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ सैकड़ों लोगों ने उठाया।
शिविर में दाद-खाज, खुजली, सोरायसिस, एक्जिमा, मुंह के दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, बालों का झड़ना, सफेद दाग, एलर्जी, संक्रमण, झाइयां, झुर्रियां, नाखून व त्वचा रोग जैसी बीमारियों का इलाज किया गया।
इस शिविर में मरीजों का इलाज डॉ. रवि (M.B.B.S., MD Skin) द्वारा किया गया। शिविर के दौरान डॉक्टर की परामर्श सेवा और दवाइयां पूरी तरह निःशुल्क रहीं।
सभी त्वचा रोग से पीड़ित मरीजों ने इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का निःशुल्क इलाज करवाया।