अपडेट : रिटायरमेंट के बाद यह योजना देगी आपको पेंशन। करना होगा यह काम

अटल पेंशन योजना की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने लिए हर महीने 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की पेंशन का इंतजाम कर सकता है। इसमें 18 से 40 साल के बीच उम्र का कोई भी व्यक्ति, अटल पेंशन योजना में जुड़ सकता हैं । 

एक बार योजना में जुड़ने के बाद 60 साल की उम्र पूरी होने तक आपको इसका मेंबर बने रहना होगा और किस्तें जमा करते रहना होगा । 

60 साल की उम्र पूरी होने के बाद, फिर सरकार आपको पेंशन किस्तों में देने लगती है। अटल पेंशन योजना से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है और बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ उठा रहे हैं l

इस अर्टिकल में हम आपको अटल पेंशन योजना की प्रमुख बाते : 

 31 मार्च 2023 में कुल 5.20 करोड़ से अधिक एपीवाई में नामांकन हुए l पिछले वर्ष 2022 में 1.9 करोड़ नामांकन हुए l 

बैंकों ने अटल पेंशन खाता लक्ष्य हासिल किया : 

1 साल के अंदर 9 बैंकों में अटल पेंशन योजना में टारगेट हासिल किया l जबकि बैंक ऑफ इंडिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑल इंडियन बैंक  ने 100 अटल पेंशन योजना के लिए खाते खोले l 

कुछ प्रमुख राज्यों जिन्होंने अटल पेंशन योजना खाता खोलने  का टारगेट पूरा किया : 

अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए वित्त मंत्रालय में कुछ राज्यों को खाता खोलने का टारगेट दिया था l जिसमें कि 12 राज्यों ने यह टारगेट पूरा किया l और वो 12 राज्य है बिहार, झारखंड, असम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तराखंड  l 

अटल पेंशन योजना के अनेक फायदे : 

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु से उसके योगदान के आधार पर आजीवन न्यूनतम गारंटीशुदा पेंशन 1,000 रूपये से 5,000 प्रतिमाह तक दी जाती है l 

अंशदाता की मृत्यु के पश्‍चात पति या पत्नी को समान पेंशन का भुगतान किया जाता है l योजना के लाभार्थी पति और पत्नी दोनों की मृत्यु पर 60 वर्ष की आयु तक जमा की गई पेंशन राशि नॉमिनी को को दी जाती है l 

अटल पेंशन योजना का लाभ लेने का तरीका : 

जो भी व्यक्ति अटल पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहता है उसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए l  इसके बाद जमा करता अपने पास के बैंक या पोस्ट ऑफिस में प्रतिमाह अपने अनुसार 1 हजार से 5000 के बीच जमा कर सकते हैं l 60 साल पूरा होने के बाद उस व्यक्ति को  पेंशन किस्तों में मिलना शुरू हो जाती है l

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!