बर्बरता:बिना अनुमति के खाए केले,प्रिंसिपल ने आधा दर्जन बच्चों को पीट पीटकर कर दिया चोटिल

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड के किच्छा में छात्रों ने बिना अनुमति के केले खाए तो प्रिंसिपल ने आधा दर्जन बच्चों को पीट पीटकर चोटिल कर दिया । बच्चों के परिजनों ने जिलाधिकारी और पुलिस को शिकायती पत्र देकर इस बर्बरता की शिकायत की। परिजनों ने स्कूल में खूब हंगामा काटा ।

      ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक सरकारी स्कूल के कुछ बच्चों ने रखे हुए केले खा लिए । बच्चों की ये हरकत राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल को बुरी लग गई । प्रिंसिपल ने बच्चों को बुलाया और बर्बरता पूर्वक उनकी पिटाई कर दी । पीड़ित बच्चों के घर जाने के बाद उनके परिजनों को मामले की जानकारी मिली । 

पीड़ितों के परिजनों समेत बच्चे पुलिस चौकी पहुंचे । तहरीर देते हुए शिकायत की गई कि, बच्चों से पढ़ाई की जगह उनसे झाड़ू लगवाया, बोरे उठवाना, झाड़ियां कटवाना आदि कार्य कराया जाता है। बीती 19  मार्च को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि, प्रिंसिपल रचना बच्चों को चोरी के गलत केस में फंसाने की धमकी देती है । 

स्कूल के छात्रों ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि, भूख लगने पर उन्होंने दो चार केले खा लिए तो प्रिंसिपल मैडम ने उन्हें बेरहमी से पीट दिया । बच्चों ने अपनी चोट की फ़ोटो इंस्ट्राग्राम में पोस्ट कर दी, जिसके बाद मैडम का गुस्सा सातवें आसमान में चड गया । मैडम ने छात्र को दोबारा पीटा और धमकाते हुए अपने को निर्दोष बताने वाला वीडियो बनवाया । बच्चों को प्रैक्टिकल में कम मार्क्स देने की धमकी भी दी गई । प्रिंसिपल ने बच्चों से एक एक केले का सौ रुपया दाम भरने को भी कहा है ।

      अभिभावकों ने प्रिंसिपल की इस हरकत की शिकायत जिलाधिकारी और पुलिस से की है । परिजनों ने स्कूल में खूब हंगामा काटा । प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चों को चोट घर मे लगी होगी और उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts