बड़कोट तहसील की कोटी ठकराल ग्राम सभा में शराब, जुए और डीजे पर सख्त प्रतिबंध, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

जनपद उत्तरकाशी की तहसील बड़कोट अंतर्गत ग्राम सभा कोटी ठकराल की एक आम बैठक दिनांक 22 नवंबर 2025 को ग्राम प्रधान एमपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निम्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय पारित किए गए।

प्रस्ताव संख्या 1

शादी–विवाह, पार्टी या किसी भी प्रकार के समारोह में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने पर ग्राम सभा द्वारा कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा, साथ ही 25,000 रुपये का दंड और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

प्रस्ताव संख्या 2

गांव में कच्ची शराब बनाने पर 21,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

 

प्रस्ताव संख्या 3

ग्राम सभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव या किसी भी प्रकार के चुनाव के दौरान शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

 

प्रस्ताव संख्या 4

जुआ तथा ताश खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने पर 5,100 रुपये का जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

प्रस्ताव संख्या 5

ग्राम सभा कोटी ठकराल के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ या शराब का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ 1,100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

 

प्रस्ताव संख्या 6

गांव में बाहरी व्यक्ति यदि शराब पीकर आता है और माहौल खराब करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और 1,100 रुपये का दंड लगाया जाएगा।

 

प्रस्ताव संख्या 7

शादी–विवाह में डीजे साउंड सिस्टम पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसकी जगह पारंपरिक वाद्य — डोल, नगाड़े और केशियो का उपयोग किया जाएगा।

सभी प्रस्तावों को ग्राम प्रधान, मातृ शक्ति, बुद्धिजीवियों, सम्मानित व्यक्तियों और नवयुवकों द्वारा ध्वनि मत से सर्वसम्मति से पारित किया गया।ग्राम प्रधान एमपी सिंह ने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts