हरक की वापसी पर कांग्रेसी दिग्गजों में मतभेद। घर वापसी पर संशय।

उत्तराखंड कांग्रेस में हरक सिंह की वापसी को लेकर आज बड़ी खबर आ सकती है ।

आपको बता दें कि सूत्र बता रहे हैं  कि कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरक की वापसी के समर्थन में नहीं है ।

दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह की जोड़ी हरक सिंह रावत की वापसी करवाने को बेकरार है। 

बताया जा रहा है कि गणेश गोदियाल और हरक सिंह की पुरानी दोस्ती भी हरक सिंह की वापसी का बड़ा कारण बन सकता है।

आपको बता दें कि यदि प्रदेश की सियासत में हरक सिंह की वापसी हो गई तो कहीं ना कहीं कांग्रेस का विधानसभा सीट जीतने का आंकड़ा बढ़ेगा,परंतु जन भावनाओं की बात करें तो कहीं ना कहीं जनभावनाएं भाजपा के पक्ष में जाएंगी जनता का समर्थन भाजपा को मिलेगा।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पास दूसरा अवसर है कि यदि कांग्रेस हरक सिंह को वापसी करके टिकट उनकी बहू को देकर फिर एक बार हरक सिंह को पार्टी में स्थिर कर ले तो भी कांग्रेस में बगावत के सुर दिखाई दे सकते हैं।

कुल मिलाकर हरक सिंह रावत को इस बार टिकट देना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!