बड़ी खबर : स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर सड़क से सदन तक घेरने का किया ऐलान कांग्रेस।

कुमाऊं ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना

रुद्रपुर उधम सिंह नगर 

प्रदेश की राजनीति में इन दिनों बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है, कुछ दिन पूर्व ही किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को सड़क पर पटक-पटक कर तोड़ दिया था, वहीं इस संबंध में बुधवार को फिर से विधायक तिलक राज बेहड़ ने सरकार पर निशाना साधा

बुधवार को उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने भी विधायक तिलक राज बेहड़ के साथ मिलकर बीजेपी सरकार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के मामले पर आड़े हाथों लिया, कांग्रेस के तीनों विधायकों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।

कांग्रेस विधायकों ने कहा कि वो इस मामले को सड़कों से लेकर सदन तक उठाएंगे, उधम सिंह नगर जिले में किसानों और गरीब मजदूरों के पास अपने बच्चों की फीस भरने तक के रुपए नहीं है, लोग अपनी तनख्वा और फसल की ब्रिकी पर निर्भर है, ऐसे हालत में लोग बिजली के लिए एडवांस में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को कैसे रिचार्ज करेंगे।

कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार हर घर नल और हर घर जल जैसी योजना को तो लोगों तक नहीं पहुंचा पाई है, लेकिन उनका बिल जरूर पहुंचा रहा है, वैसे ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर से गरीब लोगों के खून चूसने का रोड मैप तैयार हो चुका है, इसके लिए विपक्ष विधानसभा सत्र में सरकार को घेरेगी।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!