Ad
Ad

दुःखद: सेना वाहन की चपेट में आया बाइकसवार। मौके पर मौत

सेना वाहन की चपेट में आया बाइकसवार। मौके पर मौत

रिपोर्ट- सूरज लड़वाल
चम्पावत। जिले के लोहाघाट कस्बे के समीप सुबह सेना के ट्रक के नीचे आने से बाइकसवार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पाटन पुल के समीप किसी दुकान में काम करने वाला राईकोट महर निवासी 18 वर्षीय सागर कुमार पुत्र गोपाल राम बाइक संख्या uk043398 से अपने गाँव जा रहा था।

लेकिन ताज्जुब की बात है कि, गाँव पहुँचने से चंद किलोमीटर पहले पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे सेना के वाहन की चपेट में आ गया। सागर बाइक सहित सेना के वाहन के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसके चलते नेशनल हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुँच चुकी थी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!