वीडियो : “जमातियों को गोली मार दो” भाजपा विधायक जी बोले

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के रुद्रपुर विधायक ने निजामुद्दीन जमाती मामले को एक बड़ा षडयंत्र बताते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में कार्यवाही करने को कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस और चिकित्सकों पर थूकने वालों को देखते ही गोली मारने की बात भी कही है।

बाइट :- राजकुमार ठुकराल, विधायक, रुद्रपुर 

https://youtu.be/H_tPowr9gao

 

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के तेज तर्रार विधायक राजकुमार ठुकराल ने सोशियल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है।

विधायक ने वीडियो में कहा है कि, जो जमाती दिल्ली निजामुद्दीन में तब्लीकि के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे, वो एक बड़ा षड़यंत्र था। उन्होंने कहा कि ये निश्चित रूप से आत्मघाती दस्ते के रूप में इस्तेमाल किये जा रहें हैं। अपने भड़काऊ भाषणों के लिए चर्चित विधायक ने कहा कि ये देश के हर कोने में जाकर कोरोना फैलाकर देश को खोखला करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज के विरुद्ध काम कर रहें हैं, इनके खिलाफ निरोधात्मक करवाही होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि सभी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एन.एस.ए.) के तहत कार्यवाही करनी चाहिए।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts