पाठकों का असर : भाजपा विधायक ठुकराल को आपत्तिजनक बयान पर नोटिस जारी

पर्वतजन की खबर पर पाठकों की प्रतिक्रियाओं का एक बार फिर से असर हुआ है। पर्वतजन ने कल भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का एक वीडियो दिखाया था, जिसमें वह चुनाव के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें,- “मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए और मुस्लिम हिंदुओं को खाना देते समय उसमें थूक देते हैं। ताकि धर्म भ्रष्ट हो जाए।”

पर्वतजन की इस खबर पर पाठकों ने व्यापक प्रतिक्रिया जाहिर की थी। इसका संज्ञान लेते हुए इसलिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद अजय भट्ट ने महामंत्री अनिल गोयल के द्वारा राजकुमार ठुकराल के लिए एक नोटिस जारी कराया।

नोटिस में 1 सप्ताह के अंदर अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। अजय भट्ट का कहना है कि यदि एक सप्ताह में राजकुमार ठुकराल अपना स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो फिर उनके खिलाफ एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जाएगी।

अजय भट्ट का कहना है कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर चलती है, इसलिए विधायक ने पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ बात कही है।

भाजपा ने स्पष्ट किया है कि पार्टी क्षेत्र संप्रदाय भाषा और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करती

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!